राज्यहरियाणा

हरियाणा: ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन में 700 से अधिक ठिकानों पर दबिश

हरियाणा पुलिस ने राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत एक व्यापक और सघन अभियान चलाया। 4 दिसंबर को चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान, पुलिस की विभिन्न टीमों ने राज्य भर में चिह्नित किए गए 707 हॉटस्पॉट्स (अपराध संभावित क्षेत्रों) पर एक साथ धावा बोला।

पुलिस की इस मुस्तैदी का ही परिणाम है कि महज एक दिन के भीतर 92 नए आपराधिक मामले दर्ज किए गए और विभिन्न अपराधों में संलिप्त 165 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।

जमीनी स्तर पर की गई छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद करने में सफलता मिली है। विभिन्न जिलों से कुल मिलाकर 4.33 किलोग्राम गांजा, 218 ग्राम अफीम, 2 किलोग्राम डोडा पोस्त और 85 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई है। इसके अलावा, नशा तस्करों के पास से 890 नशीली गोलियां और 23.5 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है।

पुलिस टीमों ने राज्य भर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसमें 839 बोतल देसी शराब, अंग्रेजी शराब और अन्य अवैध शराब सहित कुल 1000 से अधिक बोतलें जब्त की गई हैं। इसके साथ ही, 570 लीटर लहन को भी जब्त किया गया। वहीं, अवैध हथियारों के खिलाफ भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बदमाशों के पास से 3 पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आर्म्स एक्ट के तहत 5 नए मामले दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस ने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए 22 खूंखार और हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अंतर-राज्यीय पुलिस समन्वय को मजबूत करते हुए पड़ोसी राज्यों के साथ 15 महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस रिपोर्ट साझा की हैं, ताकि अपराधी राज्य की सीमाओं का फायदा न उठा सकें।

Related Articles

Back to top button