
हरियाणा के नारनौल क्षेत्र के रहने वाले सूबेदार हीरालाल ने देश सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। भारतीय सेना की आतंकवाद विरोधी इकाई राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात सूबेदार हीरालाल उत्तरी कश्मीर के बारामुला सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।
बताया जा रहा है कि वह अपने साथियों के साथ नियमित पेट्रोलिंग के लिए गए हुए थे। बर्फबारी या फिसलन भरे संकरे रास्ते पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वे गहरी खाई में जा गिरे। इस दुखद हादसे में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार आज उसके पैतृक गांव अकबरपुर में होने की संभावना है।




