
गांव धनाना के 11 हैंडबाल खिलाड़ियों ने गुजरात स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में आयोजित इंडिया हैंडबाल सीनियर कैंप में प्रशिक्षण हासिल किया है। प्रशिक्षण के बाद इन खिलाड़ियों का चयन कुवैत में 15 से 29 जनवरी तक होने वाली 22वीं एशियन सीनियर पुरुष हैंडबाल चैंपियनशिप के लिए किया गया है जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयनित सभी खिलाड़ी स्वर्गीय हैंडबाल प्रशिक्षक कुलजीत सिंह सिप्पा के शिष्य रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए गांव धनाना के मंजीत कुमार, मोहित घनघस, सुमित, सुनील, मोहित, अंकित, मोहित पुनिया, सुमित घनघस, राहुल, दीपक और भूपेंद्र का चयन हुआ है। एक ही गांव से 11 खिलाड़ियों का एशियन स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और इससे ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को भी नई प्रेरणा मिली है।



