राज्यहरियाणा

हरियाणा की दो लोकसभा सीटों की ईवीएम होंगी चेक

करनाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा की ओर से चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख ईवीएम की जांच करने की मांग की गई थी। वहीं, फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप द्वारा भी गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी।

हरियाणा की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत को भारतीय चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। ईसीआई ने करनाल और फरीदाबाद लोकसभा सीट की ईवीएम चेक करवाने का फैसला लिया है।

करनाल और फरीदाबाद की लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव की ईवीएम चेक करवाई जाएंगी। कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। इसे लेकर आयोग में शिकायत भी की गई थी।

करनाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा की ओर से चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख ईवीएम की जांच करने की मांग की गई थी। वहीं, फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप द्वारा भी गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। बुद्धिराजा ने पानीपत सिटी के दो और करनाल के दो बूथों की शिकायत दर्ज करवाई थी।

Related Articles

Back to top button