
चंडीगढ़ के हरियाणा सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है। यह बैठक मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे और राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के आयोजन पर केंद्रित है। बैठक में पीएम के 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन और विकास योजनाओं पर चर्चा होगी।
जानकारी के अनुसार, पीएम गरीब परिवारों के लिए 32 हजार फ्लैट-प्लॉट आवंटन की योजना का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान कल्याण, बुनियादी ढांचा विकास और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री सैनी ने हाल ही में अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रैली की तैयारियां तेज की हैं, जिसमें सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था प्रमुख हैं।