
शहर के मेन बाजार स्थित किला मोहल्ला के पास रविवार की सुबह करीब तीन बजे एक जरनल स्टोर में अचानक आग लग गई। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना लगते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग हरीश गुप्ता की दुकान में लगी है। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका है।
दमकल की पहुंची 6 गाड़ियां
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें हरकत में आईं और बहादुरगढ़ से 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि घंटों की मशक्कत के बाद भी पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटनास्थल पर धुआं और लपटें इतनी तेज थीं कि बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम स्थिति पर पूरी तरह काबू पाने में जुटी हुई है।