राज्यहरियाणा

हरियाणा: जींद में नशेड़ी बेटे ने बुजुर्ग पिता को पेट्रोल डालकर जलाने का किया प्रयास

लजवाना खुर्द गांव निवासी 58 वर्षीय सतबीर के परिवार में दो बेटे हैं। उसका बड़ा बेटा 30 वर्षीय अनिल स्मैक का आदी हो गया और छोटा लड़का दीपक और वह खेती बाड़ी कर अपने परिवार का पेट पालते थे।

जींद के जुलाना क्षेत्र के लजवाना खुर्द गांव में रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। एक नशेड़ी बेटे ने अपने पिता पर रात के समय पेट्रोल डालकर हत्या करने का प्रयास किया। जिसमें पिता गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर अवस्था में वृद्ध को हिसार के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां पर उसका ईलाज चल रहा है।

लजवाना खुर्द गांव निवासी 58 वर्षीय सतबीर के परिवार में दो बेटे हैं। उसका बड़ा बेटा 30 वर्षीय अनिल स्मैक का आदी हो गया और छोटा लड़का दीपक और वह खेती बाड़ी कर अपने परिवार का पेट पालते थे। वीरवार को अनिल रात को करीब 12 बजे नशा करके आया और खेती के ठेके के रूपयों को लेकर उसके पिता के साथ झगड़ा करने लगा। जब दीपक फोन पर बात करने लगा तो पिता को अकेला पाकर अनिल ने उसके पिता पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी।

आग लगी देख दीपक ने उसे बुझाने का प्रयास किया।आग से सतबीर बुरी तरह झुलस गया। उसे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए जींद के नागरिक अस्पताल में रैफर किया गया। जींद से भी उसे हिसार के लिए रैफर किया गया जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button