डॉ. सैनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की थी। अब, व्हाट्सअप कॉल के जरिए धमकी देकर फिरौती मांगने की घटना ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
भाजपा के जिला महामंत्री एवं नप चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सअप कॉल कर फिरौती की मांग की है। इस घटना के बाद डॉ. सैनी ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
डॉ. राज सैनी ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात उन्हें व्हाट्सअप पर एक कॉल आई। जब उन्होंने कॉल रिसीव की, तो कॉल करने वाले ने फिरौती की मांग की और राशि न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। आरोपी ने दोबारा कॉल कर फिरौती की मांग करने और उनके खिलाफ चल रहे कार्य को बंद करने की बात भी कही।
यह पहली बार नहीं है जब डॉ. सैनी को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। कुछ दिन पहले, उनके नाम का उपयोग कर एक रेस्टोरेंट संचालक को फर्जी भुगतान वाउचर के जरिए 12,500 रुपये का नुकसान पहुंचाया गया था। एक मिष्ठान भंडार संचालक को भी कॉल की गई थी, लेकिन वह झांसे में नहीं आया।
डॉ. सैनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की थी। अब, व्हाट्सअप कॉल के जरिए धमकी देकर फिरौती मांगने की घटना ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। शहर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।