
हरियाणा में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक बड़ी रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने भाषण में भाजपा की नीतियों की आलोचना की और कांग्रेस के कार्यकाल में हरियाणा में हुए विकास कार्यों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही राज्य के विकास और जनहित के लिए काम करने वाली पार्टी है।
हरियाणा में बीजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू :दीपेन्द्र हुड्डा
झज्जर में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब केवल 5 दिन की ही रह गई है बीजेपी की सरकार। हरियाणा की जनता कांग्रेस के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश देगी। पूरे हरियाणा के 90 हलकों से एक ही आवाज आ रही है बीजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।
वह झज्जर विधानसभा के गांव अकेहड़ी मदनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 10 साल में बीजेपी सरकार ने विकास में नंबर 1 रहे हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया और गरीबों के हित की सारी योजनाएं बंद कर देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, अपराध, नशा, महंगाई, भ्रष्टाचार वाला राज्य बना दिया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय झज्जर में रेल लाइन बिछ रही थी, बहादुरगढ़ मेट्रो बनी, बाढ़सा एम्स में अस्पताल आए, 4 नए थर्मल कारखाने लगे।
लेकिन 10 साल में बीजेपी सरकार ने इलाके में विकास के काम करना तो दूर यहाँ आने तक की जहमत नहीं उठाई। चुनाव के पहले दिल्ली से बीजेपी के नेता यहाँ वोट लेने आते हैं लेकिन अपनी सरकार के 10 साल के काम नहीं बता पाते। किसान, मजदूर, आँगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर, सरपंच, खिलाड़ी बेटियां, नौजवान समेत ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिस पर बीजेपी सरकार ने अत्याचार न किया हो।