राज्यहरियाणा

हरियाणा बोर्ड की 10 वीं-12वीं के साथ डीएलएड की परीक्षाएं आज से शुरू

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) के साथ डीएलएड प्रथम प्रवेश वर्ष 2023-25 (न्यायालय निर्णय) की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी। परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।

पढ़ें पूरी जानकारी
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) कंपार्टमेंट, री-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय के अलावा डीएलएड प्रथम प्रवेश वर्ष 2023-25 की परीक्षाओं में प्रदेशभर के 125 परीक्षा केंद्रों पर करीब 58497 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 5417 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 3418 छात्र, 1999 छात्राएं तथा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 7109 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 4719 छात्र, 2390 छात्राएं शामिल हैं। इसी प्रकार सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 20751 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 12,317 छात्र, 8434 छात्राएं तथा सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 24572 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 16010 छात्र व 8562 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त डीएलएड की परीक्षा में 648 छात्र अध्यापक (न्यायालय निर्णय) परीक्षा देंगे, जिसमें 305 छात्र-अध्यापक व 343 छात्र-अध्यापिका शामिल होंगी। ये परीक्षाएं भी 16 अक्तूबर से आरंभ होकर 26 अक्तूबर तक संचालित होगी।

Related Articles

Back to top button