राज्यहरियाणा

हरियाणा में आज नहीं होगी बारिश, सिरसा में 37 डिग्री पहुंचा तापमान…

हरियाणा में मानसून के कमजोर पड़ने से बारिश कम हो रही है। मौसम विभाग ने आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बादल छंटने के साथ ही गर्मी ने फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कल सिरसा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बता दें कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में मौसम आमतौर पर 25 सितंबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ जाने और नमी वाली हवाएं में कमी आने की संभावना से राज्य में 25 सितंबर तक मानसून की सक्रियता में कमी से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुश्क, परंतु उत्तरी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।

प्रदेशभर में मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटे में 15.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। सीजन में अब तक 390.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 401.1 मिलीमीटर से महज 3 फीसदी ही कम है। जुलाई में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है।

Related Articles

Back to top button