राज्यहरियाणा

हरियाणा में ग्रीन पटाखों की अनुमति का नहीं दिखा असर

दीपावली के बाद हरियाणा की हवा फिर जहरीली हो गई है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। बहादुरगढ़ में एक्यूआई 358, बल्लभगढ़ में 293, भिवानी में 307, चरखी दादरी में 303, गुरुग्राम में 344, रोहतक में 343, जींद में 350 और नारनौल में 367 दर्ज किया गया। 

इसी तरह देशभर में भी हालात बेहतर नहीं हैं। गाजियाबाद (326), नोएडा (326), हापुड़ (313) और नंदेसरी (303) जैसे औद्योगिक शहरों की हवा भी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा मिलकर फिलहाल देश का सबसे प्रदूषित बेल्ट बन गए हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, हरियाणा में औसत एक्यूएआई 330 से अधिक दर्ज हुआ, जिससे यह दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ देश के सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में शुमार हो गया है।

विशेषज्ञों की चेतावनी है कि अगर अगले कुछ दिनों में हवा की गति नहीं बढ़ी, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। सरकार ने पराली जलाने पर सख्त निगरानी और औद्योगिक क्षेत्रों में जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन राहत के आसार अभी दूर हैं।

Related Articles

Back to top button