
सैनी सरकार ने अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल लाडो लक्ष्मी को लागू करने की कवायद शुरू कर दी है। हरियाणा सरकार इसी हफ्ते योजना से संबंधित एप को लॉन्च करेगी। सोमवार से इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने लाभार्थियों का डाटा भी जुटा लिया है। योजना की शर्तों के मुताबिक राज्य में 20 लाख 97 हजार 256 महिला लाभार्थीं हैं, जिनकी पारिवारिक आय वार्षिक एक लाख से कम है।
हरियाणा सरकार दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को 25 सितंबर से लागू करने जा रही है। 25 सितंबर से लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन एप के माध्यम से किया जाएगा। सोमवार को एप का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग, पीपीपी और क्रिड की टीमें इसके ट्रायल में जुट गई हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। इससे सरकार पर सालाना पांच हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा। लाभार्थियों को एप के माध्यम से खुद को योजना के लिए रजिस्टर्ड करवाना होगा। इस योजना के लिए सबसे अहम शर्त यह है कि परिवार की हरियाणा में कम से कम 15 साल की रिहाइश हो।