हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान की तैयारियां चुनाव आयोग द्वारा पूरी कर ली गई हैं। चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 लागू की हुई है। मतदान केंद्रों पर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने निरीक्षण किया। वहीं पलवल के डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को मतदान की आवश्यक सामग्री और ईवीएम देकर रवाना किया गया। उधर, होडल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राजकीय महाविद्यालय होडल से अंतिम रिहर्सल उपरांत चुनाव से संबंधित सामग्री व सामान उपलब्ध कराकर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।
पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के दौरान चुनाव सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा और एमएल चौहान ने भी पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट शनिवार 5 अक्टूबर को सायं 6 बजे के बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल व राजकीय महाविद्यालय होडल में जमा होंगी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पोलिंग पार्टियों की अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत मतदान पांच अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। इससे पहले सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों द्वारा मॉकपोल करवाया जाएं और मॉकपोल उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए सभी अधिकारी और कर्मचारी निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। सभी अधिकारी और कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई हिदायतों कर दृढ़ता से पालन सुनिश्चित करें।
पलवल जिले में बनाए गए हैं कुल 717 पोलिंग बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉो. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिले में कुल 717 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें हथीन विधानसभा क्षेत्र में 251, होडल विधानसभा क्षेत्र में 200 तथा पलवल विधानसभा क्षेत्र में 266 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन पोलिंग बूथों में 86 पोलिंग बूथ संवेदनशील तथा 103 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील हैं। जिले में बनाए गए पोलिंग बूथों के लिए प्रत्येक बूथों पर पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी व दो पोलिंग पाटी सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए पूरे जिले में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर व माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए है। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पलवल ज्योति, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम होडल रणवीर सिंह सहित चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी और पोलिंग पार्टियां मौजूद रहीं।
पलवल जिले में बनाए गए हैं तीन पिंक पोलिंग बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व महिला मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले की तीनों विधानसभाओं में एक-एक पिंक पोलिंग बूथ एवं सखी बूथ स्थापित किया गया है। इन सखी बूथों पर पोलिंग पार्टियों में महिलाएं अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाएंगी। इन बूथों को सुसज्जित ढंग से सजाया गया है। इसके अलावा जिले में आदर्श व दिव्यांगजन बूथ भी बनाए गए हैं।