राज्यहरियाणा

हरियाणा: सीईटी पास बेरोजगारों को नाै हजार का मासिक मानदेय देगी सरकार

सत्र की तीन बैठकों के दौरान विपक्ष डीएपी खाद की कमी, अनियंत्रित डेंगू और पराली के मुद्दे पर किसानों पर लगाए जा रहे जुर्माने पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। विपक्ष के विधायक इसके लिए तैयार हैं। वहीं, सत्ता पक्ष के मंत्री जवाब देने के लिए तैयार रहेंगे।

राष्ट्रीय गान के साथ हरियाणा विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिभाषण दिया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि सीईटी पास करने वाले ऐसे युवा जिन्हें एक साल तक नौकरी नहीं मिली, उन्हें अगले दो साल तक नौ हजार मासिक मानदेय दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि विधायक के तौर पर चुनकर आए सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन करेंगे।

सदन में 40 सदस्य पहली बार जीतकर आए हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं। इस बार विधानसभा में 13 महिलाएं जीतकर आई हैं। गवर्नर ने कहा कि हरियाणा में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जागरूक मतदाताओं और अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देता हूं। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। इस बार के सत्र में कोई प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा। सत्र से पहले नवनिर्वाचित विधायकों को विधायी कामकाज की बारीकियां बताने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि सैनी सरकार के गठन के बाद पहला विधानसभा सत्र है। ऐसे में सभी की निगाहें राज्यपाल के अभिभाषण पर रहेगी। अभिभाषण के दौरान वह सरकारी की भावी योजनाओं के बारे में भी बताएंगे। तीन दिवसीय सत्र के दौरान सरकार सात बिल को पास करवाने की पूरी कोशिश करेगी।

Related Articles

Back to top button