
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 3 दिसंबर को गृह विभाग के नव विकसित इलेक्ट्रॉनिक डैशबोर्ड का उद्घाटन करेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, सुमिता मिश्रा ने कहा कि डैशबोर्ड एक उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो गृह विभाग के अंतर्गत सभी विभागों की प्रमुख परियोजनाओं, योजनाओं और प्रगति को वास्तविक समय में प्रदर्शित करने और निगरानी करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सिंगल-विंडो प्रणाली से अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (सीसीटीएनएस), डायल-112, ई-जेल, ई-चालान और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की सेवाओं जैसी प्रमुख पहलों की निर्बाध निगरानी और लाइव ट्रैकिंग संभव होगी। इससे राज्य भर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक समन्वय और डेटा एकीकरण में भी मदद मिलेगी। मिश्रा ने कहा कि यह प्रणाली अंतर-विभागीय समन्वय को मज़बूत करेगी, जवाबदेही में सुधार लाएगी और साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने में सहायता करेगी। यह पहल गृह विभाग की कार्यकुशलता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी और त्वरित, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित शासन के लिए एक नया मानदंड स्थापित करेगी।
उन्होंने कहा कि यह प्लेटफ़ॉर्म कानून-व्यवस्था की समीक्षा, अपराध निवारण रणनीतियों, अग्नि एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया, एम्बुलेंस सेवाओं, जेल प्रबंधन, फोरेंसिक जाँच और नागरिक सुरक्षा प्रणालियों की प्रभावी निगरानी में सहायक होगा। एसीएस ने कहा, “यह डैशबोर्ड सटीक, वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करके एक शक्तिशाली निर्णय-सहायता उपकरण के रूप में कार्य करेगा जिससे त्वरित निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।

