खेल

हर्षित राणा के बाउंसर से डर गए मिचेल स्टार्क, बीच मैदान पर दे डाली धमकी

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर्थ में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मैच में राणा ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। मैच के पहले दिन शुक्रवार को उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट किया था। दूसरे दिन मिचेल स्टार्क को उन्होंने परेशान किया। इतना परेशान किया कि स्टार्क डर गए और डरते हुए धमकी भी दे डाली ताकि राणा दबाव में आ जाएं।

राणा झुके नहीं और उन्होंने स्टार्क को लगातार परेशान किया। राणा और स्टार्क दोनों आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल-2024 में कोलकाता की जीत में दोनों ने अहम रोल निभाया था।

मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं
राणा ने दिन का तीसरा ओवर फेंका और स्टार्क के खिलाफ बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर राणा ने स्टार्क को एक और बाउंसर फेंकी जिसे देख स्टार्क डर भी गए और झल्ला भी गए। उन्होंने बयानबाजी करते हुए राणा को डराने की कोशिश की। इस गेंद के बाद स्टार्क ने राणा से कहा, “मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं। मेरी याददाश्त अच्छी है।”

इन बातों से स्टार्क ने राणा को डराने की कोशिश की अगर तुम मेरे खिलाफ बाउंसर फेंकोगे तो जब तुम बल्लेबाजी पर आओगे तो मैं भी यही करूंगा। राणा इससे डरे नहीं। इस बयान के बाद राणा, स्टार्क की तरफ हंसे। लेकिन अगले ओवर में फिर उन्होंने स्टार्क को बाउंसर फेंकी लेकिन इस बार राणा ने स्टार्क की तरफ एक भी बार स्माइल नहीं किया।

गेंदबाजों का जलवा
पर्थ टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 150 रनों पर ढेर कर दिया। यहां लगा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी कमजोर है, लेकिन फिर आई ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी। मेजबानों की बल्लेबाजी भी कमजोर रही। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर कहर ढाया और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा कर दी।

Related Articles

Back to top button