उत्तराखंडराज्य

हल्द्वानी: पहाड़ों पर मलबे ने रोकी राह, कुमाऊं की 152 सड़कें बंद

दो दिन से लगातार हो रही बारिश से कुमाऊं भर में जनजीवन प्रभावित हो गया है। पहाड़ों पर मलबे ने राह रोकी तो मैदानी क्षेत्रों में उफान पर आए नदी-नाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करते दिखे। कुमाऊं की 152 सड़कों पर आवागमन थम गया है। बनबसा में शारदा नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक से अधिक होने के कारण बैराज में चारपहिया वाहनों का संचालन दो दिन से ठप है। नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक से कम होने पर ही आवाजाही शुरू हो सकेगी।

नैनीताल में बारिश ने आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जनवरी में अब तक 2000 मिमी से अधिक बारिश हुई। इससे पहले 2017 में 3045 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। हल्द्वानी में गौला नदी रौद्र रूप में दिखी। नदी के तेज बहाव के कारण गौला नदी पुल के नीचे चेकडैम अपनी जगह छोड़ चुके हैं

बारिश का अलर्ट: चंपावत और नैनीताल में बंद रहेंगा स्कूल

प्रदेश के देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल आदि जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चंपावत और नैनीताल में जिला प्रशासन ने बुधवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया है।

पिथौरागढ़ की चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात

पिथौरागढ़ जिले की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को मौसम का पहला हिमपात हुआ। व्यास, दारमा और मल्ला जोहार की चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं। ऐसे में जहां चार दिन पूर्व पिथौरागढ़ का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को पारा गिरकर 21 डिग्री रहा।

Related Articles

Back to top button