
हिसार सहित आसपास के जिलों में आम बजट से लोगों को काफी उम्मीदें है। हिसार, भिवानी और चरखी दादरी जिलों में शिक्षा और औद्योगिक विकास के लिए अलग से बजट मिल सकता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रोहा में कैंसर अस्पताल शुरू हो सकता है। इस बार संसद में पेश होने वाले बजट में हिसार और चरखी दादरी में आईआईटी खोलने की उम्मीद भी जगी है।
हिसार जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल शुरू करने की मांग काफी समय से उठ रही है। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष भी विधायक सावित्री जिंदल ने ये मांग रखी थी। उम्मीद है कि इस बजट में यह घोषणा हो जाए। वहीं, दिल्ली से हिसार जाने के लिए हांसी महम रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। इसी को देखते हुए इस बजट में शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के शुरू होने की उम्मीद जगी है।
उद्यमियों को उम्मीद है कि इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर (आईएमसी) के लिए बजट का प्रावधान किया जा सकता है, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों का तेजी के साथ विकास होगा। वहीं, हिसार में आईआईटी खोलने की मांग भी जोरशोर की जा रही है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने ये मांग उठा चुके हैं। आईआईटी खोलने के लिए कई पंचायतों ने जमीन देने की घोषणा की है।
दादरी से झज्जर तक फोरलेन बनने की उम्मीद
चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 334बी के दादरी जिले से झज्जर तक के हिस्से को फोरलेन करने के लिए बजट जारी होने की उम्मीद है। इस परियोजना को लेकर एनएचएआई की ओर से डीपीआर तैयार की जा चुकी है। इसके अलावा फर्रुखनगर से झज्जर, दादरी व बाढड़ा होते हुए लोहारू तक साउथ हरियाणा इकोनॉमिक रेल कॉरिडोर का सर्वे पूरा हो चुका है। केंद्रीय बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए भी बजट जारी होने की उम्मीद जगी है।
दादरी जिले में सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की करीब 200 एकड़ जमीन पिछले 30 वर्षों से किसी कार्य में प्रयोग नहीं की जा रही है। हर वर्ष केंद्रीय बजट में उम्मीद की जाती है कि केंद्र सरकार यहां कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगाने की या फिर इस जमीन को प्रदेश सरकार को ट्रांसफर करने की घोषणा कर सकती है। इस वर्ष भी आम बजट से यही उम्मीद है।
गांव घसौला में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा हो चुकी है। इसके लिए जमीन का चयन हो चुका है। अभी तक बजट जारी नहीं हुआ है। बजट से उम्मीद है कि इस बार इस मेडिकल कॉलेज के लिए बजट स्वीकृत किया जा सकता है। वहीं, जिले के गांव चांदवास में आईआईटी की स्थापना के लिए पिछले दिनों टीम की ओर से सर्वे किया गया था। सांसद धर्मबीर सिंह आईआईटी को इस क्षेत्र में स्थापित करवाने के लिए प्रयासरत हैं। लोगों को उम्मीद है कि इस बार बजट में आईआईटी खोलने की घोषणा हो सकती है।
वॉशिंग लाइन विस्तार के लिए बजट में मंजूरी मिलने की उम्मीद
भिवानी में अमृत भारत स्टेशन आधुनिकीकरण योजना में भिवानी का रेलवे जंक्शन और लोहारू का रेलवे जंक्शन शामिल है। भिवानी में व़ॉशिंग लाइन विस्तार के लिए भी बजट में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस बजट में अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वितीय चरण का बजट जारी होना है। इस बजट से भिवानी रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर दो व तीन को विकसित किया जाएगा। इसी के साथ फुटओवरब्रिज का काम पूरा होगा।
प्रोसेसिंग प्लांट की आस जगी
फतेहाबाद जिला में अमरूद और किन्नू उत्पादन में प्रदेश में टॉप तीन जिलों में शुमार है। ऐसे में किन्नू या अमरूद प्रोसेसिंग प्लांट की इस क्षेत्र को बहुत जरूरत है। अधिक उत्पादन की स्थिति में बागवानों को कम रेट पर किन्नू और अमरूद बेचना पड़ता है। अगर प्रोसेसिंग प्लांट आता है तो वो अपने उत्पादों की कई वस्तुएं बनाकर बेच सकते हैं।


