राज्यहरियाणा

हिसार में लगी भीषण आग: 3 कारें और 11 दोपहिया वाहन चपेट में आए

हिसार में अचानक आगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आईं 3 कारें और 11 दोपहिया वाहन, जिनमें बुलेट, स्कूटी और अन्य बाइक शामिल थीं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

हिसार में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब पार्किंग में खड़े 14 वाहनों में अचानक आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज लपटें और घना धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आईं 3 कारें और 11 दोपहिया वाहन, जिनमें बुलेट, स्कूटी और अन्य बाइक शामिल थीं। इनमें एक I-20 कार भी थी, जिसे चार महीने पहले ही खरीदा गया था। एक व्यक्ति की दो कारें भी इस हादसे में जल गईं।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पानी से आग काबू में नहीं आ रही थी, इसलिए फोम केमिकल का सहारा लिया गया। करीब 40 लीटर केमिकल फोम का इस्तेमाल कर आग पर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। स्थानीय लोगों की सतर्कता से दो कारों को बचा लिया गया। लोगों ने शीशे तोड़कर गाड़ियों को खींचकर आग से दूर किया, जिससे वे जलने से बच गईं।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी संदिग्ध गतिविधि की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button