मनोरंजन

 10वें दिन Shah rukh Khan और सलमान की दो बड़ी फिल्मों को निगल गई कूली

रजनीकांत (Rajinikanth) की कूली बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब रही है। टिकट खिड़की पर सुस्त वीकडे देखने के बाद वीकेंड पर इसने बेहतरीन कमबैक किया है। अपने दूसरे शनिवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में 70 प्रतिशत उछाल देखा।

वहीं वर्ल्डवाइड (Coolie Worldwide Collection) भी फिल्म का कमाल जारी है और ओवरसीज कमाई में फिल्म ने 10वें दिन बेहतरीन कमाई करते हुए दो बड़ी फिल्मों को पछाड़ने में कामयाबी हासिल की है।

10वें दिन कमाई में आया उछाल

कुली ने शनिवार को घरेलू कमाई में जबरदस्त उछाल देखा। भारत में फिल्म ने 10वें दिन कुल 10 करोड़ की कमाई हुई, जबकि शुक्रवार को इसका कलेक्शन 5.85 करोड़ रुपये था। इस तरह 10 दिनों के बाद फिल्म की घरेलू कमाई 245 करोड़ रुपये हो गई है। शानदार शुरुआत की बदौलत फिल्म ने तमिल सिनेमा की विदेशों में कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। अब इसका विदेशी कलेक्शन अनुमानित 21 मिलियन (₹177 करोड़) हो गया है। इस तरह 10 दिनों के बाद फिल्म की दुनिया भर में कमाई 468 करोड़ रुपये हो गई है।

इन दो फिल्मों को छोड़ा पीछे

इस लाइफटाइम कलेक्शन के साथ ही कूली ने सलमान खान की टाइगर 3 और शाह रुख खान की डंकी को पीछे छोड़ दिया है। टाइगर 3 ने 464 करोड़ रुपये और शाह रुख खान की डंकी ने 454 करोड़ रुपये की कमाई की। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट थीं लेकिन फिर भी इन्हें अंडरपरफॉर्म कहा गया क्योंकि इसमें स्टार पावर थी। कूली ने 10 दिनों में ही दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और ऐसा लगता है कि 500 करोड़ का आंकड़ा भी अगले हफ्ते में क्रॉस कर लेगी।

Related Articles

Back to top button