टेक्नोलॉजी

10 इंच डिस्प्ले वाला Samsung का ट्राइफोल्ड 5G फोन लॉन्च

सैमसंग ने एक बार फिर मार्केट में अपने नए ट्राइफोल्ड डिवाइस के साथ तहलका मचा दिया है। मंगलवार को कंपनी ने अपने पहले दो बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन के तौर पर Samsung Galaxy Z TriFold को लॉन्च किया है। इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल रहा है। डिवाइस की पहली सेल इस महीने के आखिर में साउथ कोरिया में शुरू होगी।

खास बात यह है कि इस डिवाइस में अंदर की तरफ 10.0-इंच का QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जबकि बाहर की तरफ डिवाइस में 6.5-इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिल रहा है। डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट दिया गया है, जो 3nm पर बना प्रोसेस है। चलिए इस नए डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Samsung Galaxy Z TriFold: स्पेसिफिकेशन्स
फीचर डिटेल्स
Main Screen (Unfolded) 10.0-inch QXGA+ Dynamic AMOLED 2X, 120 Hz adaptive, 1600 nits.
Cover Screen (Folded) 6.5-inch FHD+ Dynamic AMOLED 2X, 120 Hz adaptive, 2600 nits peak.
प्रोसेसर (AP) Snapdragon® 8 Elite Mobile Platform for Galaxy (3 nm)
RAM & Storage 16 GB RAM with 1 TB या 512 GB Storage (No MicroSD)
Rear Camera 200 MP Wide + 12 MP Ultra-Wide + 10 MP Telephoto (3x Optical Zoom, 30x Space Zoom)
Front Camera 10 MP (Cover Screen) और 10 MP (Main Screen)
बैटरी (Battery) 5,600 mAh three-cell system
Charging 45 W Super-Fast Wired (30 min में 50% तक), 15 W Wireless
Water Resistance IP48 (पानी से बचाव, dust-resistant नहीं)

Samsung Galaxy Z TriFold के फीचर्स
सैमसंग के इस जबरदस्त ट्राइफोल्ड डिवाइस में अंदर की तरफ 10-इंच का QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही डिवाइस में 1600nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिल रहा है। जबकि फोन में आगे की तरफ 6.5-इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 2,600nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिवाइस में 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट है जो एंड्रॉयड 16-बेस्ड OneUI 8 पर चलता है। कवर डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है, जबकि रियर पैनल पर सिरेमिक-ग्लास फाइबर रीइन्फोर्स्ड पॉलीमर दिया गया है। यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP48 रेटिंग के साथ आता है। इतना ही नहीं नए सैमसंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का ऑक्टा कोर 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट दिया गया है।

Samsung Galaxy Z TriFold के कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 102-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। साथ ही फोन में 30x तक डिजिटल जूम कैपेबिलिटी वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। कवर और इनर दोनों डिस्प्ले में आपको 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड में 5,600mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Related Articles

Back to top button