
राजधानी जयपुर में 10 दिसंबर को जेईसीसी में ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उद्योग जगत के शीर्ष दिग्गज भी होंगे शामिल
उद्घाटन सत्र में देश के उद्योग क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल व टाटा पावर के सीईओ एवं एमडी प्रवीर सिन्हा भी शामिल होंगे और राजस्थान में निवेश, औद्योगिक अवसरों तथा राज्य सरकार के सुधारों पर अपने विचार साझा करेंगे।
1 लाख करोड़ के एमओयू की ग्राउंडब्रेकिंग
कार्यक्रम में 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश प्रस्तावों (MoUs) की ग्राउंडब्रेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ के बाद से धरातल पर उतरी कुल परियोजनाओं का मूल्य 8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी ‘प्रगति पथ’ का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही “कमिटमेंट इन एक्शन” नामक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन होगा, जिसमें समिट के तहत हुए निवेशों और प्रगति को दर्शाया गया है।
प्रवासी राजस्थानी सम्मान
देश-विदेश में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को इस समारोह में ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। समापन मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के संबोधन से होगा। प्रवासी राजस्थानियों के साथ एक खास ओपन हाउस सत्र आयोजित होगा, जिसमें राज्य में निवेश अवसरों और सहयोग पर सीधा संवाद होगा। इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, जल संसाधन और माइनिंग पर सात विशेष सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विशेषज्ञ और नीति निर्माता भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन
प्रवासी राजस्थानी दिवस का समापन पारंपरिक राजस्थानी नृत्यों- घूमर, कालबेलियाऔर प्रसिद्ध कलाकारों की फ्यूज़न प्रस्तुति के साथ होगा, जो राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगा।




