100 रुपये से कम में BSNL के 5 रिचार्ज प्लान
BSNL के पोर्टफोलियो में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कई अफोर्डेबल प्लान मौजूद हैं। कई प्लान तो ऐसे हैं, जो 100 रुपये से भी कम में डेटा, कॉलिंग और एडिशनल बेनिफिट ऑफर करते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकते हैं, जिन्हें कम खर्च में सिम को एक्टिव रखने के लिए किसी सस्ते प्लान की तलाश है। आइए, बीएसएनएल के 100 रुपये से कम वाले 5 रिचार्ज प्लान (BSNL Cheapest recharge plans) के बारे में जानते हैं।
BSNL 58 रुपये वाला प्लान
कॉस्ट इफेक्टिव डेटा सॉल्यूशन प्लान चाहिए, तो BSNL का 58 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। इसमें 7 दिनों की वैलिडिटी के लिए हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसमें रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि कॉल और एसएमएस की सुविधा कंपनी प्लानमें ऑफर नहीं कर रही है। प्लान उन लोगों के लिए है जिन्हें कम कीमत में शॉर्ट टर्म डेटा प्लान चाहिए।
87 रुपये वाला सस्ता प्लान
इसमें 14 दिन की वैलिडिटी के लिए 14 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है यानी, रोजाना एक जीबी। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग का लाभ मिलता है। बजट-फ्रेंडली प्लान में कॉलिंग और डेटा दोनों का कॉम्बो मिल रहा है।
94 रुपये का वैल्यू फोर मनी प्लान
बीएसएनएल के प्लान में 94 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें टोटल 90 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। हर दिन के लिए 3 जीबी। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसमें 200 मिनट लोकल और नेशनल कॉलिंग के लिए मिलती हैं।
97 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में डेटा और कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं। इसमें रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है। डेली डेटा पैक खत्म होने के बाद भी यूजर्स 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ भी मिल रहा है।
98 रुपये वाले में क्या बेनिफिट
इसमें 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 36 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। यूजर्स को रोजाना प्लान में 2 जीबी डेटा मिलता है। अगर डेली डेटा पैक खत्म हो जाए तो 40Kbps की स्पीड रह जाती है। इस स्पीड के साथ 18 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है।