उत्तराखंडराज्य

 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर खुलेंगे आदिबदरी मंदिर के कपाट

14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सुबह साढ़े पांच बजे आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्वालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट उद्घाटन पर 14 से 20 जनवरी तक महाभिषेक समारोह का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति की बैठक में मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने कपाट उद्घाटन के शुभ मुहूर्त की घोषणा की।

रविवार को मंदिर परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सप्ताहभर आयोजित होने वाले अनुष्ठान, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी से गढ़वाल राइफल्स कीर्तन मंडप में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की महिला मंगल दलों द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button