टेक्नोलॉजी

165Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये नया टैबलेट, 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है

Honor MagicPad 3 को बीते दिनों चीन में लॉन्च किया गया। ये टैबलेट पिछले साल के MagicPad 2 का सक्सेसर है और इसमें 165Hz LCD स्क्रीन HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ दी गई है। ये Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक RAM और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Honor के Android 15-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Honor MagicPad 3 में 12,450mAh बैटरी है और ये SuperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

Honor MagicPad 3 की कीमत और उपलब्धता

Honor MagicPad 3 की कीमत चीन में 8GB + 256GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 2,999 (लगभग 35,800 रुपये) से शुरू होती है। ये 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 3,299 (लगभग 39,500 रुपये) और CNY 3,699 (लगभग 44,200 रुपये) रखी गई है। टॉप-एंड 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 4,199 (लगभग 50,200 रुपये) तय की गई है। Honor का नया टैबलेट चीन में तीन कलर ऑप्शन्स — मूनलाइट व्हाइट, फ्लोटिंग गोल्ड, और स्टाररी ग्रे ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Honor MagicPad 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Honor MagicPad 3, MagicOS 9.0.1 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है। इसमें 13.3-इंच 3.2K (2,136 x 3,200 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, और 291ppi पिक्सल डेंसिटी है। टैबलेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है और इसका साइज 293.88 x 201.38 x 5.79mm है। इसका वजन 595 ग्राम है।

Honor MagicPad 3 को Qualcomm का ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पावर देता है। ये 16GB तक RAM और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए, टैबलेट में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 13-मेगापिक्सल मेन कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 9-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है।

Honor MagicPad 3 के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth 5.4, डुअल-बैंड Wi-Fi 7, और USB Type-C शामिल हैं। इसमें 12,450mAh बैटरी है, जो 66W Honor SuperCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

Back to top button