टेक्नोलॉजी

16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आ रहा OnePlus Open Apex Edition

वनप्लस अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Open Apex Edition ला रहा है। कंपनी भारत में इस फोन को 10 अगस्त को लॉन्च कर रही है। वनप्लस का यह फोन खरीदारी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर मौजूद रहेगा। इसके अलावा, फोन को वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक किया जा सकेगा। कंपनी OnePlus Open Apex Edition को लेकर प्राइसिंग डिटेल्स 7 अगस्त को जारी करेगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन को लेकर कुछ की स्पेक्स की जानकारियां भी कंफर्म कर दी हैं। कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस को लेकर एक टीजर जारी किया है।

OnePlus Open Apex Edition की पावरफुल स्पेक्स
कंपनी ने एक नए टीजर के साथ कंफर्म किया है कि स्पेशल एडिशन फोल्डेबल डिवाइस 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज से लैस होगा। स्टोरेज से अलग बाकी के स्पेक्स इसके पिछले फोन OnePlus Open जैसे ही होंगे।

OnePlus Open के स्पेक्स

दो डिस्प्ले वाला फोन
OnePlus Open के स्पेक्स की बात करें तो फोन दो डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 6.31 इंच की सुपर फ्यूड एमोलेड डिस्प्ले और 2K रेजोल्यूशन, 10-120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन 7.82 इंच की फ्लेक्सी फ्यूड एमोलेड स्क्रीन 2K रेजोल्यूशन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। दोनों ही डिस्प्ले 10-bit LTPO 3.0 पैनल और UTG ग्लास से लैस हैं।

पावरफुल प्रोसेसर वाला फोन
OnePlus Open को कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लेकर आई है। फोन Adreno 740 GPU, 16GB of LPDDR5X RAM और (12GB तक एक्सपेंडेबल) और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

शानदार कैमरा स्पेक्स वाला फोन
वनप्लस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन 48MP Sony LYT-T808 सेंसर और अल्ट्रा-वाइड शॉट के लिए 48MP Sony IMX581 सेंसर के साथ आता है। फोन टेलीफोटो के लिए 64MP OmniVision OV32C सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए फोन 32MP सेंसर के साथ आता है। फोन मेन डिस्प्ले पर 20MP सेंसर के साथ आता है।

दमदार बैटरी स्पेक्स वाला फोन
वनप्लस का यह फोन 4805mAh बैटरी और 67W वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर और पानी से बचाव के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आता है।

Related Articles

Back to top button