
फरीदाबाद में आगामी 17 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस हाई-प्रोफाइल बैठक को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारी तैयारियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
फरीदाबाद में तैयारियों का जायजा
सीएमओ और मंडलायुक्त स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक के अधिकारी आयोजन स्थल, सुरक्षा, यातायात, आवास, परिवहन, चिकित्सा सुविधाओं और आतिथ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक राष्ट्रीय महत्व की है, इसलिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
फरीदाबाद नगर निगम, सेहत विभाग, लोक निर्माण, बिजली, परिवहन और अग्निशमन विभाग सहित सभी इकाइयों के अफसर लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक से पहले फरीदाबाद का दौरा करेंगे।
चार राज्य और चार केंद्र शासित प्रदेश होंगे शामिल
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हैं। बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल/प्रशासक, मुख्य सचिवों और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, कानून व्यवस्था, क्षेत्रीय विकास और अंतरराज्यीय सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 1957 में धारा 15 के तहत पांच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी, जिनमें से यह एक परिषद है।
पिछली बैठक अमृतसर में हुई थी
इसके पहले, उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक 26 सितंबर 2023 को अमृतसर में आयोजित हुई थी, जिसकी अध्यक्षता भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी। उस बैठक में भाखड़ा-बीस प्रबंधन बोर्ड, पंजाब विश्वविद्यालय से जुड़ी संबद्धता, सड़क और नहर परियोजनाएं, जल बंटवारा, भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण संबंधी मंजूरियां और यूडीएएन योजना के विस्तार जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई थी।




