खेल

 17 साल के Ayush Mhatre ने रचा इतिहास, Yashasvi Jaiswal का तोड़ डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

मुंबई के युवा बल्‍लेबाज आयुष महात्रे ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप-सी के मुकाबले में नागालैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जमाया। 17 साल के महात्रे ने सिर्फ 117 गेंदों में 15 चौके और 11 छक्‍के की मदद से 181 रन बनाए। इस दौरान महात्रे ने भारतीय क्रिकेटर यशस्‍वी जायसवाल का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ डाला।

नागालैंड द्वारा पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित मुंबई को ओपनर्स अंगरिक्ष रघुवंशी (56) और आयुष महात्रे (181) ने 156 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। महात्रे ने ज्‍यादातर स्‍ट्राइक अपने पास रखी और 154.70 के स्‍ट्राइक रेट से खेलते हुए डैडी शतक जमाया।

यशस्‍वी का रिकॉर्ड टूटा

इस शतक के साथ ही आयुष महात्रे ने एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। महात्रे लिस्‍ट ए क्रिकेट में 150 या ज्‍यादा स्‍कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए। आयुष महात्रे ने 17 साल और 168 दिन की उम्र में 150 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। उन्‍होंने यशस्‍वी जायसवाल को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 2019 में झारखंड के खिलाफ 17 साल और 291 दिन की उम्र में 150 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया था।

लिस्‍ट ए क्रिकेट में 150 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाने वाले युवा खिलाड़ी
आयुष महात्रे – 17 साल और 168 दिन
यशस्‍वी जायसवाल – 17 साल और 291 दिन
रॉबिन उथप्‍पा – 19 साल और 63 दिन
टॉम प्रेस्‍ट – 19 साल और 136 दिन

अंडर-19 में दिखा चुके हैं जलवा
याद दिला दें कि आयुष महात्रे इससे पहले अंडर-19 एशिया कप में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। तब उन्‍होंने पांच पारियों में 44 की औसत से 176 रन बनाए थे। आयुष ने भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, भारत को फाइनल में बांग्‍लादेश के हाथों शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।

आईपीएल में नहीं मिला खरीदार
17 साल के आयुष महात्रे का प्रदर्शन देखकर आईपीएल फ्रेंचाइजी को मलाल जरूर हो रहा होगा कि युवा बल्‍लेबाज की प्रतिभा को नहीं पहचाना। आयुष महात्रे को आईपीएल 2025 नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। युवा क्रिकेटर की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आयुष को ट्रायल्‍स पर आमंत्रित किया था, तब लगा था कि युवा स्‍टार पीली जर्सी में नजर आएगा। मगर वह खरीदार को तरस गए।

लॉर्ड ठाकुर ने मचाया कोहराम
आयुष महात्रे के बाद लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने नागालैंड गेंदबाजों की खटिया खड़ी की। ठाकुर ने केवल 28 गेंदों में दो चौके और आठ छक्‍के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। ठाकुर की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 403 रन बनाए। जवाब में नागालैंड 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 214 रन बना सकी। जगदीश सुचित (104) का शतक बेकार गया। मुंबई ने 189 रन के विशाल अंतर से मैच अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button