खेल

18वां सीजन 58 मैच के बाद स्‍थगित, जानें प्‍वाइंट्स टेबल में कौन रहा अव्‍वल? किसके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप

भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया। भारतीय और विदेशी की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड ने आईपीएल 2025 (IPL 2025 suspended) को स्‍थगित करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने केंद्र सरकार से भी इस मुद्दे पर बातचीत के बाद यह निर्णय लिया।

18वें सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाने थे। लीग में अब तक 58 मैच ही हो पाए थे। 16 मुकाबले अभी होने थे। इनमें लीग स्‍टेज के 12 मैच भी शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि 58 मैच के बाद प्‍वाइंट्स टेबल का क्‍या हाल है। 3 टीम प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं और 7 प्‍लेऑफ की रेस में शामिल हैं।

गुजरात टाइटंस टॉप पर

अभी शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली गुजरात टाइटंस टॉप पर है। गुजरात ने 11 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है। गुजरात के अभी 16 अंक हैं। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। रजत पाटीदार की कप्‍तानी वाली टीम ने भी 11 में से 8 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्‍स है। पंजाब ने 11 में 7 मैच जीते हैं और 3 में उन्‍हें हार मिली है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा।

12 में से 7 मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर है। हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली टीम के 14 अंक हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स अब तक 11 में से 6 मैच जीत चुकी है। वहीं 4 में अक्षर पटेल की कप्‍तानी वाली टीम को पराजय मिल है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 12 में से 5 और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 में से 5 मैच में जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्‍थान रॉयल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स एलिमिनेट हो चुकी हैं।

आईपीएल 2025 की अंक तालिका

टीमेंमैचजीतेहारेटाईबेनतीजाअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंंस11830016+0.793
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु11830016+0.482
पंजाब किंग्स12730216+0.376
मुंबई इंडियंस12750014+1.156
दिल्ली कैपिटल्स12640214+0.362
कोलकाता नाइट राइडर्स12560111+0.193
लखनऊ सुपर जायंट्स11560010-0.469
सनराइजर्स हैदराबाद1137017-1.192
राजस्थान रॉयल्स1239006-0.718
चेन्नई सुपर किंग्स1239006-0.992

ऑरेंज कैप 

रैंकखिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्केशतक
1सूर्यकुमार यादव121251063.75170.5751260
2साई सुदर्शन111150946.27153.3156160
3शुभमन गिल111150850.80152.5551160
4विराट कोहली111150563.13143.4744180
5जोस बटलर111150071.43163.9349220
6यशस्वी जायसवाल121247343.00154.5846250
7प्रभसिमरन सिंह111143739.73170.0445240
8निकोलस पूरन111141041.00200.9834340
9श्रेयस अय्यर111140550.63180.8027270
10केएल राहुल101038147.63142.1630160

पर्पल कैप

रैंकखिलाड़ीमैचओवरगेंदविकेटऔसतरन4 विकेट5 विकेट
1प्रसिद्ध कृष्णा1143.02582016.4532910
2नूर अहमद1243.02582017.2534520
3जोश हेज़लवुड1036.52211817.2831111
4ट्रेंट बोल्ट1242.12531819.8935810
5वरुण चक्रवर्ती1247.02821719.3532900
6वैभव अरोड़ा1138.32311624.4439100
7अर्शदीप सिंह1236.22181618.1929100
8मोहम्मद सिराज1141.02461524.6036910
9हर्षित राणा1241.02461527.2040800
10मिचेल स्टार्क1238.02281427.7938901

Related Articles

Back to top button