उत्तराखंड में बर्फबारी से मुश्किलें अभी भी बरकरार, 122 सड़कें बंद

उत्तराखंड में दो दिन की बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम खुल गया। लेकिन मुश्किलें अभी भी बरकरार हैं। भारी बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ गांवों में बिजली अब तक बहाल नहीं हुई है। लोनिवि के मुख्य अभियंता केपी उप्रेती ने बताया कि शनिवार सुबह तक राज्य में 151 सड़कें बंद थी। जिसमें से 29 सड़कों को खोल दिया गया है।

अब 122 सड़कें बंद हैं और इन्हें खोलने के लिए 139 मशीनें लगाई गई हैं। भारी बर्फ जमे होने की वजह से सड़कों को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। उधर, राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के सैंकड़ों गांव अभी भी अलग थलग पड़े हुए हैं। कुछ गांवों में लोगों ने खुद ही बर्फ हटाकर रास्ते खोले हैं। मसूरी के कैंट क्षेत्र समेत कई इलाकों में पानी के पाइपों में जम जाने से पेयजल संकट पैदा हो गया है।