NIT वारंगल में इस पद पर मिल रहा है नौकरी करने का मौका

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वरंगल  “Development of Technology for Color Coated Coins/Blank/Medallions and Tokens for Atmnirbhar Bharat” ने जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए है। जिन युवाओं के पास संबंधित विषय में बी.टेक डिग्री है और अनुभव है, उनके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता भी प्रदान की जाने वाली है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- जूनियर रिसर्च फेलो

कुल पद  –1                                 

अंतिम तिथि- 25-2-2022

स्थान- वरंगल

आयु सीमा-  30 वर्ष आयु मान्य होगी।

वेतन-  20000/-

योग्यता-  उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कैमिकल और मैकेनिकल इंजिनियरिंग में बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।