टकसाल में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, जानें पूरी डिटेल 

10वीं तथा स्नातक उत्तीर्ण कर सरकारी नौकरी की खोज कर रहें उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार टकसाल ने सेक्रेटेरियल असिस्टेंट समेत तमाम पदों के लिए वेकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है तथा अंतिम दिनांक नजदीक है. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है. वह ऑफिशियल पोर्टल igmmumbai.spmcil.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.

पदों का विवरण:-
जूनियर तकनीशियन – 7 पद
एंग्रावेर – 6 पद
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 1 पद
जूनियर बुलियन असिस्टेंट – 1 पद

शैक्षणिक योग्यता:-
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए. वहीं जूनियर तकनीशियन पद के लिए 10वीं उत्तीर्ण के साथ कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में ITI की भी डिग्री होनी चाहिए. 

आयु सीमा:-
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 25 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कैंडिडेट्स के आयु की गणना 1 मार्च 2022 से की जाएगी. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और SC व एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 वर्ष की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.