10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर वेकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी. कैंडिडेट्स 15 मार्च 2022 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. स्टाफ कार ड्राइवर के कुल 29 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए पंजीकृत डाक के माध्यम से ही आवेदन करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता:-
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही कैंडिडेट्स के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.

आयु सीमा:-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी केटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.