लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, जानिए आज के नए भाव

 लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज 16वें द‍िन शहर में पेट्रोल व डीजल के दाम 14वीं बार बढ़े हैं। प‍िछले 16 दिनों में करीब-करीब 9 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी ने पेट्रोल के दाम 105.25 रुपये प्रत‍िलीटर कर द‍िए हैं। तेल कंपन‍ियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है।

मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए थे। वाहन ईंधन कीमतों में 22 मार्च से अब तक 14वीं वृद्धि है। इससे पहले करीब साढ़े चार महीने तक वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इन 12 दिन में पेट्रोल प्रति लीटर 9 रुपये से अधिक महंगा हुआ है।

लखनऊ में बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ौत्तरी हुई है। अब पेट्रोल का दाम जहां 105.25 पैसे प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल का रेट भी 96.83 पैसे प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले पेट्रोल का रेट 104.45 रुपये प्रति लीटर हो गया था। जबकि डीजल का दाम 96.03 रुपये प्रति लीटर हो गया था।

ये रहे पिछले 5 दिनों के पेट्रोल के दाम

  • पांंच अप्रैल- 104.45 प्रति लीटर 
  • चार अप्रैल- 103.65 प्रति लीटर
  • तीन अप्रैल- 103.25 प्रति लीटर
  • दो अप्रैल- 102.45 प्रति लीटर
  • एक अप्रैल- 101.66 प्रति लीटर

ये रहे पिछले 5 दिनों के डीजल के दाम

  • पांच अप्रैल- 96.03 प्रति लीटर
  • चार अप्रैल- 95.21 प्रति लीटर
  • तीन अप्रैल- 94.81 प्रति लीटर
  • दो अप्रैल- 94.01 प्रति लीटर
  • एक अप्रैल- 93.20 प्रति लीटर