सिलवानी-उदयपुरा मार्ग पर बोरवेल मशीन वाहन से टकराई जीप, तीन की मौत और चार लोग हुए घायल

जिला मुख्यालय से सौ किमी दूर सिलवानी-उदयपुरा मार्ग पर मंगलवार-बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रात के अंधेरे में एक जीप की बोरवेल मशीन वाहन से आमने-सामने टक्‍कर हो गई। इस हादसे में जीप सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए। हादसा रात तकरीबन तीन बजे हुआ।

बताया जाता है कि सागर टडा निवासी कमल व पवन कोरी का परिवार एक दस्‍टोन कार्यक्रम में शामिल होने देवरी आया था। रात में वापसी के दौरान उनकी जीप सामने से आ रही बोरवेल मशीन से टकरा गई। इससे जीप चालक अनिल यादव उम्र 30 वर्ष, हेमलता पति कमल कोरी उम्र 40 वर्ष और उमंग आत्मज पवन कोरी उम्र 8 वर्ष की मौत हो गई है। जबकि पवन उम्र 32 वर्ष, उनकी पत्नी देवी उम्र 30 वर्ष व पुत्र दिव्यांश उम्र 4 वर्ष व भाई कमल उम्र 42 वर्ष घायल हुए हैं। पुलिस ने बोरवेल मशीन वाहन जब्त कर लिया है। उसका चालक फरार है। घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर भर्ती कराया गया है। सभी मृतकों के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिए हैं।

सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि जीरो पर कायमी करके केस केसली सागर थाना भेजा गया है। सागर से स्टेट हाइवे सिलवानी होकर उदयपुरा, देवरी के लिए काफी वाहन चलते हैं। चालक को झपकी लगने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। इस मार्ग पर रात के समय ज्यादा हादसे होते हैं। मार्ग के खतरनाक मोड़ों पर सूचना बोर्ड व रेडियम पट्टी गायब है। सड़क अच्छी होने के कारण वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। तेज रफ्तार ही दुर्घटना का कारण बनती है।