फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 7.1 रही तीव्रता

फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि बुधवार को द्वीप लुजोन में भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। भूवैज्ञानिकों ने कहा कि राजधानी मनीला समेत कई इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, इन झटकों में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अबरा प्रांत के डोलोरेस शहर से लगभग 11 किमी पूर्व-दक्षिण में था। समाचार एजेंसी रायटर्स के हवाले से कहा गया कि भूकंप के झटके 30 सेकंड या उससे अधिक समय तक महसूस किए गए। झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

रोकी गई मेट्रो ट्रेन

परिवहन मंत्रालय ने कहा कि मनीला में भी जोरदार झटका महसूस किया गया। भूकंप के बाद मेट्रो रेल सिस्टम को रोक दिया गया। राजधानी में सीनेट की इमारत को भी खाली करा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि भूकंप के कारण अबरा में नुकसान हो सकता है।

Indian Letter

Learn More →