वायुसेना के हेलिकॉप्टर की करनी पड़ी इमर्जेंसी लैंडिंग, जाने वजह

तकनीकी गड़बड़ी के चलते भारतीय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर को मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले में एक खेत में आपात स्थि‍ति में उतारना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर और चालक दल के सदस्‍य सुरक्षित हैं।

संगरिया थाने के थानाधिकारी एच आर विश्नोई ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘यह भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर था जिसे मंगलवार को सुबह नौ बजे एमएमके गांव में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।’ उन्होंने बताया कि हेलिक़ॉप्टर को गांव के एक खेत में उतारा गया।

हेलिकॉप्टर में आ गई थी तकनीकी खराबी 
विश्नोई ने कहा, ‘हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा।’ उन्होंने बताया कि इसके चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

Indian Letter

Learn More →