योगी सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ एक्शन में, मोहनलालगंज में लगभग 60 बीघा अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त

यूपी की योगी सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ एक्शन में है। एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में लगभग 60 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई। इसको लेकर लोगों ने विरोध भी किया। फिर भी दस्ता पीछे नहीं हटा। दस्ते ने सड़क, बाउण्ड्रीवाल, साइट आफिस, गेट व खम्भे आदि सभी ध्वस्त कर दिए।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अमित यादव व अन्य की ओर से मोहनलालगंज बाईपास पर अतरौली गांव में लगभग 04 बीघा जमीन पर कलश सिटी नाम से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। बृजेश वर्मा, रवि सिंह, गोपाल वर्मा की ओर से पीजीआई थानाक्षेत्र के नगराम रोड पर मोहिउद्दीनपुर गांव में लगभग 55 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग करायी जा रही थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग हो रही थी। मामले में विहित न्यायालय में वाद योजित हुआ था। प्रापर्टी डीलर स्थल पर लगातार अवैध रूप से विकास कार्य करा रहे थे। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि दोनों अवैध कालोनियों में निजी विकासकर्ताओं की ओर से बनायी गयी सड़कों, बाउन्ड्रीवाल, साइट आफिस, गेट, खम्भों आदि को ध्वस्त कर दिया गया। 

Pmc Publish

Learn More →