नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून फेज-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून फेज-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। नीचे दिए गए लिंक से क्लिक कर एडमिट कार्ड ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर डाउनलोड किए जा सकते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे वो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन व एडमिट कार्ड से पहले एनटीए ने सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी किया था। यूजीसी नेट फेज-1 के तहत जिन विषयों की परीक्षा होगी, अभी उन्हीं के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। फेज वन में 13, 14, 15, 16, 17 जून को परीक्षा होगी। यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 83 विषयों में आयोजित करेगा। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

Pmc Publish

Learn More →