उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा आया अपडेट सामने, आठ जुलाई तक भारी बारिश की जारी की चेतावनी

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले को लेकर बुधवार से आठ जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच, मंगलवार रात दून के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने बताया कि उन चार जिलों के अलावा अन्य जनपदों में भी बारिश के कई तेज दौर होने की संभावना है। इस बीच, सोमवार देर रात दून के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। इससे मौसम अपेक्षाकृत कुछ ठंडा रहा। बुधवार रात को एक बार फिर जमकर बारिश हुई। इससे कई जगह जलभराव हो गया।

इससे पूर्व मंगलवार को दिन में देहरादून का तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को तापमान 34.8 डिग्री पर पहुंच गया था। मंगलवार को तापमान बादल छाए रहने की वजह से दो डिग्री नीचे आया। इसके अलावा पंतनगर का तापमान 32, मुक्तेश्वर का 20.9 एवं टिहरी का 26.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Pmc Publish

Learn More →