टेक्नोलॉजी

22000 रुपये सस्ता मिल रहा Google Pixel 8a स्मार्टफोन

Google Pixel 8a स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बेस्ट टाइम है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Google के इस धमाकेदार स्मार्टफोन पर जबरदस्त का ऑफर मिल रहा है। गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन स्टैंडर्ड एंड्रॉयड डिवाइस के मुकाबले यूनीक फीचर्स के साथ आते हैं। फ्लिपकार्ट पर फिलहाल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन को 31 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

अगर आप भी Pixel 8 सीरीज के इस स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको इस फोन पर मिल रहे सभी डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Google Pixel 8a डिस्काउंट
Google Pixel 8a स्मार्टफोन फिलहाल Flipkart पर 52,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। Flipkart इस फोन पर अभी 28 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है। इस डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत घटकर 37,999 रुपये हो जाती है। इसके साथ ही अगर आप HDFC Bank कार्ड से EMI पेमेंट करते हैं तो कंपनी 7000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।

इस तरह फोन को 30999 रुपये की इफेक्टिव कीमत में खरीदा जा सकता है। इस तरह इस फोन पर करीब 22 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Google Pixel 8a की खूबियां

Google Pixel 8a स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल मई में लॉन्च किया था। यह फोन एल्यूमिनियम फ्रेम और प्लास्टिक बैक पैनल के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले पैनल Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। गूगल का यह फोन Android 14 के साथ आता है।

गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन के चिपसेट की बात करें तो इसमें Google Tensor G3 मिलता है। इसके साथ ही इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो Google Pixel 8a स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button