23 अप्रैल को लॉन्च होगा Realme GT 7, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग

27 अप्रैल को रियलमी एक और दमदार फोन लॉन्च करने जा रही है जिसमें आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 100 वाट तक की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसके साथ आपको 12 जीबी की रैम और दमदार प्रोसेसर मिल सकता है। चलिए जानें फोन में और क्या होगा खास
Realme पिछले कुछ वक्त से ग्लोबल और भारतीय बाजार में एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में Realme GT 7 Pro को पेश किया था जिसमें कंपनी ने सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया था।
अब कंपनी एक बार फिर अपने फैन्स के लिए नया दमदार फोन लॉन्च करने जा रही है। जी हां, कंपनी 23 अप्रैल को Realme GT 7 लॉन्च करने जा रही है जिसमें 7000mAh की दमदार बैटरी और 100वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा। कंपनी ने अभी फोन के ज्यादा फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है लेकिन लीक्स में डिवाइस के कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। आइए सबसे पहले फोन के लॉन्च से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme GT 7 की लॉन्च डेट और टाइम
Realme ने ऑफिशियल तौर पर इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। Realme GT 7 को सबसे पहले कंपनी चीन में 23 अप्रैल 2025 को लॉन्च करेगी। कंपनी के होम टाउन में यह इवेंट शाम 4 बजे शुरू होगा, जबकि भारतीय समय के मुताबिक फोन दोपहर 1:30 बजे लॉन्च होगा। कंपनी की वेबसाइट पर आप इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
Realme GT 7 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
डिस्प्ले
सबसे पहले बात करें फोन के डिस्प्ले कि तो इसमें आपको 6.78 इंच का कर्व्ड OLED+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है।
प्रोसेसर
प्रोसेसर को लेकर कहा जा रहा है कि Realme GT 7 में MediaTek 9400+ चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है जो कि 3.73GHz क्लॉक स्पीड तक काम करता है।
बैटरी
बैटरी के मामले में तो डिवाइस काफी दमदार होने वाला है क्योंकि इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
कैमरा
लीक्स में बताया जा रहा है कि डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP प्लस 50MP प्लस 8MP का कैमरा होगा। वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
RAM
डिवाइस में 12GB रैम के साथ हाई-परफॉर्मेंस मल्टीटास्किंग का एक्सपीरियंस मिलेगा।
भारत में कब तक होगा लॉन्च?
कंपनी फिलहाल स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने जा रही है। फोन के भारत में लॉन्च होने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि फोन को चीन में लॉन्च करने के कुछ वक्त बाद ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।