24 साल बाद इतना बदल गई हैं Kasoor मूवी की वकील ‘सिमरन’

किसे पता था कि परिवार के साथ वेकेशन मनाने भारत आईं एक कैनेडियन एक्ट्रेस भारत में मशहूर हो जाएंगी। हम बात कर रहे हैं इंडियन-कैनेडियन एक्ट्रेस लीजा रे (Lisa Ray)। साल 2001 में आई थ्रिलर फिल्म ‘कसूर’ अपने दिलचस्प प्लॉट, दमदार अभिनय और खूबसूरत गानों के लिए आज भी याद की जाती हैं। इस फिल्म में आफताब शिवदासानी के साथ मुख्य भूमिका निभाकर लीजा रे की किस्मत रातोंरात चमक गई थी।
अपनी मासूमियत और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस से सुपरमॉडल रह चुकीं लीजा रे ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी। आज वह पर्दे पर कम ही दिखती हैं, लेकिन खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं।
रातोंरात बनीं स्टार
‘कसूर’ में लीजा रे की भूमिका एक ऐसी महिला की थी जो प्यार और न्याय के बीच उलझी हुई थी। उनकी सादगी और किरदार की गंभीरता ने दर्शकों को बांधे रखा था। हालांकि, उस समय लीजा हिंदी सिनेमा के लिए नई थीं और उनकी आवाज को फिल्म में डब किया गया था। हिंदी न आने की वजह से दिव्या दत्ता ने अपनी आवाज दी थी। मगर उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि वह रातोंरात स्टार बन गईं।
विवादित मूवी से मिली पहचान
मगर ‘कसूर’ के बाद लीजा ने बॉलीवुड में बहुत ज्यादा फिल्में नहीं कीं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा और टेलीविजन में अपनी पहचान बनाई। दीपा मेहता की विवादास्पद फिल्म ‘वाटर’ (2005) में उनकी भूमिका को समीक्षकों ने खूब सराहा। इस फिल्म ने उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई।
कैंसर को हरा चुकी हैं एक्ट्रेस
लीजा रे की प्रोफेशनल लाइफ भले ही शानदार रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी चुनौतियों का सामना किया। 2009 में उन्हें मल्टीपल मायलोमा नामक कैंसर का पता चला था। उन्होंने इस बीमारी से बहादुरी से लड़ाई लड़ी और 2010 में कैंसर से जंग जीत ली। इसके बाद कैंसर जागरूकता के लिए बतौर सोशल एक्टिविस्ट के रूप में काम किया है।
50 पार एक्ट्रेस लगती हैं जवां
आज, 53 साल की उम्र में लीजा रे पहले से कहीं ज़्यादा आत्मविश्वास और गरिमा से भरी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। उनकी फिटनेस, उनकी चमकती त्वचा और उनकी सकारात्मक ऊर्जा आज की युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने न केवल अपनी शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक सेहत पर भी ध्यान दिया है, जो उनकी तस्वीरों और इंटरव्यू में साफ़ झलकता है।
दो प्यारी बेटियों की मां लीजा रे अपनी खूबसूरत तस्वीरों से यह साबित करती हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। 24 साल बाद भी उनकी खूबसूरती और आकर्षण बरकरार है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 2 लाख 86 हजार लोग फॉलो करते हैं।