कारोबार

 3 साल की एफडी में ICICI, Axis, PNB, SBI कौन-सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज

आज शेयर बाजार से लेकर ईटीएफ, म्यूचुअल फंड निवेश के कई विकल्प मौजूद है। लेकिन लोग फिर भी बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा भरोसा रखते हैं। बैंक एफडी में आपको गारंटी रिटर्न मिल जाता है। वहीं ये पोर्टफोलियो को बैलेंस रखने का भी काम करता है।

आज हम जानेंगे कि वे कौन-से दिग्गज बैंक है, जो 3 साल की एफडी में सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं। हमने अपनी इस लिस्ट में प्राइवेट और पब्लिक दोनों ही बैंक को शामिल किया है।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले बैंक

बैंकब्याज दर
एक्सिस बैंक6.60%
ICICI बैंक6.60%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया6.60%
बैंंक ऑफ बड़ौदा6.50%
HDFC बैंक6.45%
पंजाब नेशनल बैंक6.40%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया6.30%
केनरा बैंक6.25%
बैंक ऑफ इंडिया6.25%

ऊपर दी गई लिस्ट हमने पैसा बाजार की वेबसाइट से ली है। इस लिस्ट के अनुसार दिग्गज पब्लिक बैंकों में से एक्सिस बैंक 3 साल की एफडी में सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है। एक्सिस बैंक 3 साल की एफडी में 6.50 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है।

वहीं प्राइवेट बैंक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है। ये भी 3 साल की एफडी में 6.50 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है।

इसके अलावा फेमस बैंक जैसे ICICI 3 साल की एफडी में 6,60, HDFC 6.45 फीसदी ऑफर कर रहा है। ऐसे ही दिग्गज सरकारी बैंक जैसे एसबीआई 6.30 फीसदी और पंजाब नेशनल बैंक 6.40 फीसदी ऑफर कर रहा है।

एफडी में जमा पैसा कब होगा डबल?

किसी भी निवेश प्लेटफॉर्म में पैसा डबल कब होगा, ये उसके रिटर्न या ब्याज दर पर निर्भर करता है। आपको बस ये फॉर्मूले का उपयोग करना होगा- 

72/ मिलने वाला रिटर्न = साल (इतने समय में पैसा डबल हो जाएगा) 

इस तरह से आप आसानी से ये पता लगा सकते

Related Articles

Back to top button