Uncategorized

30 हजार फीट की ऊंचाई पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मामला जानकर हो जायेंगे हैरान

दुनियाभर से आए दिन कई तरह के अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते इस बीच एक और घटना सामने आई है जिसमे एक महिला ने 30,000 फीट की ऊंचाई पर विमान में बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी डेट से पहले महिला को विमान में यात्रा के चलते अचानक से लेबर पेन आरम्भ हो गया था. जिसके पश्चात् तुरंत केबिन क्रू के चिकित्सकीय तौर पर प्रशिक्षित सदस्य आगे आए तथा आखिर में महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई. 

आपको बता दें कि ये घटना Transatlantic Flight की है, जो अफ्रीकी देश Ghana से अमेरिका के वाशिंगटन जा रही थी. रिपोर्ट के अनुसार, जब प्लेन 30,000 फीट की ऊंचाई पर था तभी एक महिला को लेबर पेन हुआ. स्थिति को देखते हुए तुरंत Cabin Crew के मेंबर एक्टिव हो गए. वही क्रू के चिकित्सकीय तौर पर प्रशिक्षित सदस्यों में सम्मिलित नर्स एवं डॉक्टर ने मिलकर बिजनेस क्लास में बच्चे की सुरक्षित डिलीवरी करवाई. मां एवं बेटे दोनों ही सुरक्षित हैं. हालांकि, एहतियात के रूप में पैरामेडिक्स टीम को Dulles इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन के लैंड करने से पहले ही खबर दे दी गई थी. 

वही एयरलाइन के अनुसार, बच्चे की डिलीवरी “असमान” थी, क्योंकि जहाज पर कर्मियों ने गर्भनाल को काटने के लिए एक तेज धार वाले उपकरण के विकल्प के तौर पर स्ट्रिंग का उपयोग किया था. डॉक्टर ने कहा- “मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि ऐसा कुछ हो रहा है. मगर मैं शांत रहने का प्रयास कर रहा था, क्योंकि मुझे अपना काम करना था.” 

Related Articles

Back to top button