31 जनवरी 2026 का राशिफल

मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: लाल
आज आपको अपने कामों को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा। आपके बिजनेस में कोई डील लटक सकती है, जो बाद में आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर किसी बाहरी व्यक्ति से बातचीत न करें। आप परिवार में बड़े सदस्यों के साथ समय बिताएंगे, जिससे आप लोगों के बीच रिश्ते भी बेहतर रहेंगे। संतान के मनमाने व्यवहार को लेकर आप परेशान रहेंगे।
वृषभ (Taurus)
स्वभाव: धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: नीला
आज के दिन आपकी लिए निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी, लेकिन फिर भी आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। यदि आप कहीं शॉपिंग पर जाए, तो उसमें अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। जीवन साथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और कार्यक्षेत्र में आपके खिलाफ कोई षडयंत्र रचा जा सकता है, जिसका आपको चतुर बुद्धि से निवारण करना होगा। कोई मित्र आपसे धन संबंधित मदद मांग सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मिथुन (Gemini)
स्वभाव: जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: पीला
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और आप अपने पेंडिंग कामों को भी समय से निपटने की कोशिश करेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को अपनी मेहनत पर भरोसा रखना होगा। जीवनसाथी को प्रमोशन आदि मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपके परिवार में किसी बात को लेकर फैसला जल्दबाजी में लेने की संभावना है, जिसमें आप वाणी का ध्यान रखें।
कर्क (Cancer)
स्वभाव: भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आपकी काम को लेकर टेंशन भरपूर रहेगी, क्योंकि आपको एक साथ कई काम हाथ लगेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सदस्य व्यस्त रहेंगे। आप अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चले। किसी दूसरे को धन उधार देने से बचें। संतान की फरमाइश पर आप उनके लिए कोई नया लैपटॉप आदि लेकर आ सकते हैं।
सिंह राशि (Leo)
स्वभाव: आत्मविश्वासी
राशि स्वामी: सूर्य
शुभ रंग:सफेद
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और आपको किसी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप अपने बॉस के चाहिते रहेंगे, जिससे आपके शत्रु भी उत्पन्न होंगे। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर आपकी अच्छी छाप रहेगी। आपके कुछ नए मित्र भी बनेंगे, जिससे आपकी साख व समर्थन में भी इजाफा होगा, लेकिन आप वाहनों का प्रयोग थोड़ा सतर्क रहकर करें।
कन्या (Virgo)
स्वभाव: मेहनती
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: गोल्डन
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। शेयर मार्केट में आप अच्छा इन्वेस्टमेंट करने की सोचेंगे, लेकिन आप किसी एक्सपर्ट की राय के बिना आगे ना बढ़े। किसी सदस्य की सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आपको मेहनत अधिक करनी होगी और आपके मन में भी किसी काम को लेकर निराशा हो सकती है। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है, तो आपको उसे दूर करने की कोशिश करनी होगी। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा।
तुला (Libra)
स्वभाव: संतुलित
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए सेहत पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको कुछ उतार-चढ़ाव रहने से समस्या बढ़ेगी। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करेंगे। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी और आपकी काम को लेकर कार्यक्षेत्र में नई छाप रहेगी। बॉस भी आपसे काफी खुश होंगे। जो विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान थे, तो वह अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचना होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
स्वभाव: रहस्यमय
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: लाल
आज अच्छी सोच का आपको कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा। आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं, जिसे आप आसानी से पूरा करेंगे। यदि प्रॉपर्टी को लेकर कोई डील अटकी हुई थी, तो उसके भी फाइनल होने की संभावना है। यदि आपने किसी योजना में इन्वेस्टमेंट किया था, तो वह भी आपको आज दोगुना होकर मिलेगा। जो आपकी खुशी का कारण बनेगा। भाई व बहनों को आपको पूरा साथ मिलेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आपसी सहयोग का भाव आपके मन में रहेगा और आपकी इनकम में वृद्धि होने से काफी खुशी मिलेगी।
धनु (Sagittarius)
स्वभाव: दयालु
राशि स्वामी: गुरु
शुभ रंग: गुलाबी
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है, लेकिन आपके ऊंचे सपने आपकी राह में बाधा डाल सकते हैं। आप अपने काम पर फोकस करने की पूरी कोशिश करेंगे। जीवन साथी और आपके बीच किसी बात को लेकर कड़वाहट की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिले, तो उसमें अपनी बात उनके सामने अवश्य रखें।
मकर (Capricorn)
स्वभाव: अनुशासित
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: गोल्डन
आज आपके मन में काम को लेकर नए-नए आइडिया आएंगे, जिन्हें आपको तुरंत व्यवसाय में लगाने की आवश्यकता है और आप अपनी इनकम को बढ़ाने के सोर्स पर भी पूरा ध्यान देंगे। आप किसी विरोधी की बातों में बिल्कुल न आए। आपको अपने लेनदेन से संबंधित मामलों को समय रहते निपटाने की आवश्यकता है। कोई सरकारी काम यदि पेंडिंग था, तो वह भी पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा।
कुंभ ( Aquarius)
स्वभाव: मानवतावादी
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: ग्रे
आज आपको बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा, क्योंकि आपकी इसी आदत के कारण परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज हो सकते हैं और आपकी शौक मौज के चीजों में भी इजाफा होगा। आपने यदि किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर की, तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें भी कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा।
मीन (Pisces)
स्वभाव: संवेदनशील
राशि स्वामी: बृहस्पति
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए व्यर्थ के झगड़े व झंझटों से दूर रहने के लिए रहेगा। यदि आप परिवार में किसी को कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरे उतरेंगे। आपको अपने निजी मामलों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं और आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी, जिसमें आप पुराने गिले-शिकवे न उखाड़े। आपके मन में यदि किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष की भावना हो, तो आपको उसे दूर करके आपको आगे बढ़ना होगा।


