52 साल का सूखा खत्म, भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में यादगार जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया। भारतीय हॉकी टीम ने 52 सालों में पहली बार ओलंपिक गेम्स में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
शुक्रवार 2 अगस्त को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में खेल के 18वें मिनट पर भारत दो गोल दाग चुका था। मैच के 25वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने गोल किया लेकिन 33वें मिनट में भारतीय कप्तान ने एक और गोल दाग कर भारत को अजेय बढ़त दिला दिया।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से खेला। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया। इस मैच में भारत की ओर से अभिषेक (18वें मिनट) और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें एवं 33 मिनट) ने गोल दागे। वहीं कंगारू टीम की ओर से टॉम क्रेग (25वें मिनट) और ब्लेक गोवर्स (55वें मिनट) ने स्कोर किए।
देखा जाए तो भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स में हराया है। इससे पहले 1972 के म्यूनिख ओलंपिक के बाद यह पहली बार है जब भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। बता दें कि भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।