टेक्नोलॉजी

5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च होंगे iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन

वीवो का सबब्रांड आईकू भारत में 21 अगस्त को iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने इन स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले डिजाइन, कलर ऑप्शन और चिपसेट लेकर डिटेल शेयर कर चुका है। iQOO Z9s स्मार्टफोन मीडियाटेक और iQOO Z9s Pro को स्नेपड्रेगन चिपसेट के साथ रिलीज किया जाना है। अब कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन को लेकर डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, चार्जिंग और अन्य दूसरी जानकारी शेयर की हैं।

iQOO Z9s सीरीज की खूबियां
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसमें 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के लिए बनाई माइक्रोसाइट से पता चलता है कि इसके Pro मॉडल में दी गई डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स होगी। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन IP64-रेटिंग के साथ पेश किए जाएंगे।

iQOO Z9s सीरीज के दोनों फोन में 5,500mAh की बैटरी दी जाएगी। प्रो मॉडल को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। अभी कंपनी ने iQOO Z9s को लेकर जानकारी नहीं दी है।

कैमरा स्पैक्स की बात करें तो iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro दोनों में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन के प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का IMX882 इमेज सेंसर मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा। iQOO Z9s में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा और प्रो वेरिएंट में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। ये दोनों फोन 4K OIS वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही फोन में AI फोटो एडिटिंग फीचर्स मिलेंगे।

इससे पहले कंपनी iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन के प्रोसेसर को लेकर जानकारी शेयर कर चुकी है। आईकू जेड9 एस में MediaTek Dimensity 7300 और प्रो में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button