राजस्थानराज्य

63 ग्राम हेरोइन और 1.2 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस का जीरो टॉलरेंस अभियान

हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 63 ग्राम हेरोइन और 1 किलो 224 ग्राम अफीम बरामद की है। यह कार्रवाई जिले के संगरिया और पीलीबंगा थाना क्षेत्रों में की गई।

पुलिस थाना संगरिया के उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह की टीम ने नरेंद्र होम्स रोड, रतनपुरा के पास से पंजाब के मुक्तसर जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी मनप्रीत उर्फ प्रीत (28) और परमजीत उर्फ पम्मा (34) के पास से 63.53 ग्राम हेरोइन और एक कार जब्त की गई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसी कड़ी में जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में पुलिस उपनिरीक्षक सुमन की टीम ने पीलीबंगा-गोलूवाला रोड पर जोधपुर निवासी रामनिवास (36) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1 किलो 224 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले में डीआईजी एवं जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और क्रिकेट बुकी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वांछित अपराधियों, स्थायी वारंटी और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। बहरहाल हनुमानगढ़ पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button